इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL 2022) का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बेहतर नहीं रहा. टीम को 9 हार का सामना करना पड़ा, प्लेऑफ में जगह भी नहीं बन पाई. लेकिन इस सबके बीच सबसे अहम ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के रिश्तों पर पड़ा असर है. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम का कप्तान बनाया गया था, खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें बीच टूर्नामेंट में हटा दिया गया. बाद में जडेजा टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए.
इस सारे विवाद के बीच अब जानकारी मिली है कि रवींद्र जडेजा इस पूरे एपिसोड से काफी खफा हैं. इनसाइडस्पोर्ट ने रवींद्र जडेजा के करीबियों के हवाले से कहा है कि रवींद्र जडेजा काफी दुखी और खफा हैं. कप्तानी का विवाद काफी बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था. हर चीज़ अचानक कर दी गई और तरीका भी सही नहीं था. जिस तरह चीज़ें हुईं, उससे कोई भी नाराज़ हो सकता है.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस कमेंट के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट ने कोई बयान नहीं दिया है.