उत्तर प्रदेश के मेरठ
में रविवार रात
एक दिल दहला
देने वाली घटना
में, बदमाशों ने
एक घर में
घुसकर अंधाधुंध फायरिंग
कर दी, जिसमें
आठ साल की
मासूम बच्ची आफिया
त्यागी की मौत
हो गई। पुलिस
ने इस मामले
में दो लोगों
को गिरफ्तार किया
है।
पुलिस
के अनुसार, यह
घटना आफिया के
भाई साहिल से
पुरानी रंजिश के चलते
हुई। रविवार को
साहिल का गांव
के कुछ लोगों
से विवाद हो
गया था। रात
में बदमाशों ने
साहिल को निशाना
बनाते हुए उसके
घर में घुसकर
गोलीबारी शुरू कर
दी। इस दौरान
आफिया सीढ़ियों के
पास खड़ी थी
और गोली लगने
से उसकी मौत
हो गई।
आफिया
के पिता तहसीन
त्यागी दूध बेचने
का काम करते
हैं। घटना के
समय परिवार खाना
खा रहा था।
गोलीबारी की आवाज
सुनकर आसपास के
लोग मौके पर
पहुंचे, लेकिन तब तक
बदमाश फरार हो
चुके थे। मेरठ
पुलिस ने इस
मामले में हत्या
समेत कई गंभीर
धाराओं में मामला
दर्ज किया है
और आरोपियों को
पकड़ने के लिए
विशेष टीमें गठित
की गई हैं।
मेरठ के एसएसपी
विपिन टाडा ने
बताया कि आरोपियों
को जल्द ही
गिरफ्तार कर लिया
जाएगा।
यह
घटना एक बार फिर समाज में बढ़ती हिंसा और अपराध की ओर इशारा करती है। एक मासूम बच्ची की मौत से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है।
0 Response to "मेरठ में मासूम की हत्या: भाई से रंजिश में बदमाशों ने घर में घुसकर की गोलीबारी......."
Post a Comment
For any queries, feel free to contact us.