राज्य शासन द्वारा पोलियो उन्मूलन के लिए सघन प्रयास किए जा रहे हैं जिससे आम जनता को पोलियो जैसी भयंकर बीमारी से शत-प्रतिशत सुरक्षित रखा जा सके। प्रदेश के 16 जिलों में 8 दिसंबर से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा।
भोपाल ज़िले में पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम ज़िला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी एवं डॉ. रितेश रावत जिला टीकाकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। हुजूर तहसील में पल्स पोलियो के सुचारू संचालन के लिए कुल 295 पोलियो बूथ बनाए गए हैं जिनमें आशा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से पहले दिन 8 दिसंबर को अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिससे सभी हितग्राही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण दवा पिलाई जा सके।
पल्स पोलियो के सुचारू संचालन के लिए ब्लॉक स्तर पर समन्वयक टीम की जरूरत होती है। ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक विनोद सोनकिया एसडीएम हुजूर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शंकर सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फंदा, श्रीमती ममता शर्मा प्रभारी सीडीपीओ कोलार, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर फंदा, श्रीमती संगीता मौर्य आंगनवाड़ी सुपरवाइजर परियोजना गोविंदपुरा, डॉ.आर कुमार बीएमओ गांधीनगर, डीसीएम रेवा शंकर अहिरवार, प्रतिनिधि शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति जिला भोपाल उपस्थित रहे। पल्स पोलियो कार्यक्रम के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका कंट्रोल रूम नंबर- 0755-4045088 है यह जानकारी गांधीनगर ब्लॉक की प्रचार - प्रसार अधिकारी सुश्री अरुण लकड़ा ने दी है।
0 Response to "भोपाल कलेक्टर की अध्यक्षता में पल्स पोलियो टास्क फोर्स की बैठक में लिए गए कई निर्णय……."
Post a Comment
For any queries, feel free to contact us.